आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से होगा पालन : मयूर दीक्षित
-टिहरी जिले में 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
नई टिहरी, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा। जनपद में टिहरी और पौड़ी सीट के लिए आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना है। निर्वाचन के सफल सम्पादन के लिए 24 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
चुनावी तैयारियों को लेकर पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही सरकारी और सार्वजनिक परिसम्पतियों से अनधिकृत प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाने का काम शुरू हो गया है। विकास व निर्माण कार्यों को लेकर धरातल पर गतिमान कार्यों और अनारम्भ कार्यों की सूची अगले 72 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जारी किये गये हैं। इसके अलावा राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण के लिए एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति) सेंटर व निर्वाचन सम्बंधी शिकायतों के निवारण और अनुश्रवण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 के अनुसार लोकतंत्र के इस महापर्व में जनपद टिहरी के 515974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 265721 पुरुष, 250250 महिला, जबकि 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 5826 सर्विस वोटर, 7858 दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 4860 मतदाता शामिल है। जनपद क्षेत्रांतर्गत कुल 963 मतदेय स्थल हैं, 897 मतदेय स्थल ग्रामीण तथा 66 शहरी मतदेय स्थल शामिल हैं। मतदेय स्थलों में 32 वलनरेबल, 52 क्रिटीकल, 15 आदर्श पोलिंग बूथ, 6 दिव्यांग बूथ, 8 सखी बूथ, 52 बर्फ प्रभावित, 28 शैडो एरिया, 483 वेब कास्टिंग बूथ, 6 यूथ मैनेज्ड पोलिंग बूथ तथा 1 यूनिक पोलिंग बूथ शामिल है।
इस मौके पर नोडल स्वीप सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम केके मिश्र मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।