गुच्चूपानी के पास टापू में फंसे 10 युवक, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर
देहरादून, 04 जुलाई (हि.स.)। गुच्चूपानी के पास एक टापू में गुरुवार को फंसे 10 युवकों के लिए एसडीआरएफ टीम देवदूत बनी और रेस्क्यू कर किसी तरह सभी को नदी के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाला, तब जाकर सभी लोगों की जान में जान आई। टापू में फंसे युवकों में पांच उत्तराखंड के थे तो पांच युवक उत्तर प्रदेश के थे। ये सभी यहां घूमने के लिए आए थे।
दरअसल, एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गुच्चूपानी के पास एक टापू में कुछ लोग फंसे हुए हैं। इस पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने टापू में फंसे 10 युवकों को नदी के तेज बहाव से होते हुए रोप के जरिए नदी पार कराकर सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू किए गए युवकों में राजपाल सिंह (31) पुत्र गुमान सिंह निवासी तीखोल टिहरी गढ़वाल, नवीन सेमवाल (32) पुत्र प्रेम सेमवाल निवासी सेवलाकला देहरादून, आशीष कुमार (32) पुत्र सूरज कुमार निवासी राजपुर रोड जाखन देहरादून, मनोज सिंह (35) पुत्र मंगल सिंह निवासी तीखोल ग्राम टिहरी गढ़वाल, मुकेश कुमार (33) पुत्र शेर सिंह निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, साबिर (35) पुत्र नासिर निवासी आजाद कॉलोनी आईएसबीटी देहरादून, प्रिंस सैनी (28) पुत्र प्रेमचंद सैनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, शशांक सैनी (23) पुत्र राजू सैनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, अंकित सैनी (26) पुत्र जीत सनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, अमन सैनी (19) पुत्र अमरपाल सैनी निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर थे। सुरक्षित बाहर निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली और देवदूत बनी एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।