पुलिस ने शांति भंग की आरोपित दस महिलाओं को हिरासत में लिया

पुलिस ने शांति भंग की आरोपित दस महिलाओं को हिरासत में लिया
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने शांति भंग की आरोपित दस महिलाओं को हिरासत में लिया


हरिद्वार,16 मई (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर आपस में झगड़ा कर रही दस महिलाओं को हिरासत में लिया है।

हरिद्वार नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं आपस में झगड़ा करते हुए झगड़ा कर रही हैं, जिस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि महिलाएं सड़क पर ही आपस में झगड़ा कर रही थीं। पुलिस की ओर से काफी समझाने के बावजूद सभी महिलाएं एक दूसरे के साथ झगड़ा करने पर उतारू थीं। पुलिस ने शान्ति भंग होने का अंदेशा देखते हुए मौके पर दस महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हिरासत में ली गई महिलाओं के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पकड़ी गई महिलाओं में से एक महिला बिहार की, दूसरी महिला चंडीगढ़ की शेष महिलाएं हरिद्वार जिले की बताई गई हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story