10 हजार नशीले टेबलेट्स की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार

10 हजार नशीले टेबलेट्स की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
10 हजार नशीले टेबलेट्स की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार


हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रहे अभियान में आज गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 हजार नशे की गोलियां बरामद की हैं।

गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि 03 तस्कर दो मोटर साइकिलों में सवार होकर नशे के कैपसूल लेकर रुड़की से होते हुए कलियर की तरफ जायेंगे और स्टेशन के पास साउथ प्रीत विहार तिराहे पर इनकी डीलिंग होने वाली है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा प्रीत विहार तिराहे पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल प्लेटिना जिसे चालक वकार खान चला रहा था तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रईस अहमद बताया। दूसरी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर को दिलशाद चला रहा था। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के पास से दो गत्ते की पेटियां बरामद हुईं, उक्त पेटियों में नशे के 10 हजार ट्रामाडोल कैपसूल बरामद हुए।

पुलिस ने तीनों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर इनके पास से बरामद दोनों मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और दो गत्ते की पेटियाें में 10,000/- ट्रामाडोल कैपसूल को सीज कर दिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में वकार खान पुत्र माजीद खान निवासी मोहल्ला मालियान कस्बा मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, रईस अहमद पुत्र अब्दुल हामीद निवासी घास मण्डी मोहल्ला किल्ला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार व दिलशाद पुत्र जुल्फकार निवासी वार्ड न0- 3 मोहल्ला किल्ला लण्डौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार शामिल हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story