10 हजार 500 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा

10 हजार 500 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
WhatsApp Channel Join Now
10 हजार 500 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा


10 हजार 500 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा






देहरादून, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि आज की बैठक में लगभग 10 हजार 500 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू साझा किये गये हैं। इनमें अधिकांश की ग्राउन्डिंग भी की जा रही है।

गुरुवार को विधानसभा स्थित कक्ष में कुछ निवेशकों की ओर से आवास विभाग से संबंधित एमओयू साझा किये गये हैं। इसी क्रम में कुछ निवेशकों की ओर से कल भी एमओयू साझा किये जायेंगे। मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ बैठक ली।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 08 दिसम्बर से प्रारम्भ होने जा रहे इन्वेस्टर्स समिट में अन्य निवेशक भी प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री की ओऱ से निवेश से संबंधित दिये गये लक्ष्य से अधिक के एमओयू करने में आवास विभाग सफल होगा।

मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि 08 दिसम्बर 2023 से एफआरआई, देहरादून में शुरू हो रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आवास विभाग के माध्यम से बहुत से निवेशक प्रतिभाग कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से उत्तराखंड का विकास होगा। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही साथ यह समिट पलायन की समस्या के निदान में भी कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकेंगे।

बैठक के अन्त में निवेशकों ने सिलक्यारा के सफल ऑपरेशन पर केन्द्र और राज्य सरकार को बधाई दी। इस पर मंत्री ने कहा कि समस्त देशवासियों की दुआओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं बचाव कर्मियों के दृढ़ संकल्प व कार्यकुशलता से ही यह कठिन ऑपरेशन सम्भव हो पाया है।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, आनन्द बर्द्धन, सचिव, आवास, सुरेन्द्र एन, पाण्डे, संयुक्त मुख्य प्रशासक, आवास, प्रकाश चन्द्र दुम्का, सचिव, एमडीडीए, मोहन सिंह बर्निया तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न कम्पनी के निवेशक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story