होमगार्ड जवान के साथ मारपीट व अभद्रता करने का आरोपित गिरफ्तार, कार सीज

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 मई (हि.स.)। यातायात ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान के साथ मारपीट व अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपित स्कॉर्पियो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए होमगार्ड निर्दोष 24 मई को मंगलौर नहर पुल पर ड्यूटी पर था। इसी दौरान नहर पटरी रुड़की की तरफ से स्कॉर्पियो कार नंबर यूके 17 एक्स 8080 के चालक को दूर से होमगार्ड ने इशारा किया, परंतु स्कार्पियो सवार बेवजह होमगार्ड जवान से उलझने लगा व गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। जिस संबंध में स्कॉर्पियो चालक अमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार के विरुद्ध जवान के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को अमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर को हिरासत में लेते हुए उसकी कार को सीज कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story