हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी 

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 3 फरवरी (हि.स.)। जनपद के रूड़की के झबरेडी कला गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

विदित हो कि हरिद्वार के झबरेडी कला गांव में उस वक्त खलबली मच गई, जब एक हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या कर ली। हिस्ट्रीशीटर मौके पर लहूलुहान पड़ा था। आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेडी कलां गांव निवासी 54 वर्षीय योगेश हिस्ट्रीशीटर है। बताया गया है कि योगेश की घर के बाहर ही दुकान है। सोमवार की सुबह योगेश अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, उसी समय योगेश ने खुदकुशी कर ली।

लोगों ने योगेश को खून से लथपथ देखा तो हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। झबरेडा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story