स्मैक के साथ तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
स्मैक के साथ तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। देवभूमि नशा मुक्त अभियान के तहत चल रही सघन चेकिंग के दौरान पथरी थाना पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। बीती रात पकड़े गए दो अन्य ड्रग तस्करों के साथ तीनों आरोपितों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। तीनों से कुल लगभग चार लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई है।

पुलिस ने पथरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान लक्सर सुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी अहसान पुत्र असलम (30 वर्ष) को 25.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा लक्सर-सुल्तानपुर रोड पर चेकिंग के दौरान निहंदपुर सुठारी निवासी आदिल पुत्र कामिल और सुहेल पुत्र गुलसनव्वर को 13.81 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि तीनों आरोपितों के पास से कुल 39 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि तीनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story