स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) योजना के प्रस्ताव न मिलने पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) योजना की जनपद स्तरीय समीक्षा
बैठक में अंतिम तिथि तक प्रस्ताव उपलब्ध न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में सारा योजनान्तर्गत हरिद्वार जनपद में होने वाले कार्यों हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई एवं जिला विकास अधिकारी तथा हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकारण को तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा भारतीय मृदा एवं संरक्षण संस्थान, देहरादून के माध्यम से जनपद में सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की सारा योजनाओं का डी०पी०आर. तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान / लघुसिंचाई / सिंचाई / नलकूप खण्ड/हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार एवं सहायक निदेशक मत्स्य आदि उपस्थित रहे l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।