स्क्वैश रैकेट ऑल इण्डिया चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी चयनित

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 फरवरी (हि.स.)। गुरुकुल कांगडी सम विश्वविद्यालय की स्क्वैश टीम, ऑल इण्डिया इन्टरयूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट पुरूष वर्ग चैम्पियनशिप में भाग लेने सोमया विश्वविद्यालय, मुम्बई में सम्मिलित होगी।

क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अजय मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय खेल कैलेण्डर तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित स्क्वैश रैकेट की ऑल इण्डिया चैम्पियनशिप 17 फरवरी से आयोजित हो रही है। जिसके लिए विश्वविद्यालय टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई है। चयन प्रक्रिया के अंतिम दौर में वरिष्ठता, अभ्यास, उपस्थिति तथा टीम प्रदर्शन के आधार पर 6 सदस्य टीम के नामों की संस्तुति की गई है। जिनमें अनमोल मलिक, प्रियरंजन, गौरव, शिवम तोमर, नवीन कुंडु तथा देवधारीवाल शामिल हैं। चयनित खिलाड़ियों की घोषणा चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजेन्द्र कुमार, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रविन्द्र सिंह की उपस्थिति में संयोजन डॉ. शिवकुमार चौहान के निर्देशन में सम्पन्न हुई।

चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजेन्द्र कुमार ने कहा कि कुंठित मानसिकता से कार्य पर पड़ने वाले प्रभाव से बचने में खेल तथा सकारात्मक भावनाओं का विशेष योगदान होता है, जो सफल खिलाड़ी बनने की प्राथमिकता है। डॉ. विपिन तथा डॉ. रविन्द्र कुमार ने खेल की विशेषताओं से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव से खिलाड़ियों को अवगत कराया।

संचालन एवं संयोजन डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाला व्यक्ति कभी भी खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त नहीं कर सकता। इस अवसर प्रो. एमएम तिवारी, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, अश्वनी कुमार तथा विभिन्न संकायों एवं पाठयक्रमाें के छात्र उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story