स्कूल में किया गुरु नानक जयंती का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 नवंबर (हि.स.)। संस्कृति स्कूल में गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर भव्य प्रभात फेरी और नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया। दिन की शुरुआत सतनाम वाहेगुरु के गूंजते स्वर से हुई, जब बच्चे, शिक्षक और समस्त स्टाफ मिलकर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का सम्मान कर रहे थे।

बच्चों ने मनमोहक शबद और भजन प्रस्तुत किए, जिनसे शांति, समानता और करुणा का संदेश प्रसारित हुआ। विशेष सभा में गुरुवाणी का अर्थ और महत्व समझाया गया, जिससे विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के दिव्य उपदेशों को आत्मसात करने की प्रेरणा मिली।

पूरे आयोजन में बच्चों की उत्साही भागीदारी, सत श्री अकाल के जयघोष और भक्ति से भरे माहौल ने सभी को अभिभूत कर दिया। यह आयोजन स्कूल की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक था जो छात्रों में एकता, सत्य और सद्भाव के मूल्य विकसित करने की दिशा में कार्यरत है।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और आपसी सौहार्द की भावना के साथ हुआ, जिसने गुरु नानक जयंती के वास्तविक संदेश को साकार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story