सुल्तानपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख के बकायेदारों पर गिरी गाज

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)। लक्सर के सुल्तानपुर में बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुल्तानपुर के मोहल्ला दादाखान में चलाए गए विशेष अभियान के तहत करीब 30 लाख रुपये के बकायेदारों के 22 बिजली मीटर उतार दिए गए।

यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सचिन सचदेवा के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता (जेई) पवन सक्सेना ने किया। टीम में लाइनमैन तथा मीटर रीडर शामिल रहे। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।

एसडीओ सचिन सचदेवा का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से भारी बकाया है, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उपभोक्ता समय रहते बकाया जमा करें, अन्यथा आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जेई पवन सक्सेना ने बताया कि दादाखान मोहल्ले में करीब 30 लाख रुपये के बकायेदारों के 22 मीटर उतारे गए हैं। विभाग की टीम आगे भी क्षेत्र में अभियान चलाकर बकाया वसूली करेगी। वसूली अभियान और तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story