सीडीओ ने किया सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now
सीडीओ ने किया सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शिलान्यास


हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर मसाही में पैनासोनिक कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत 128 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जा रही हैं। शुक्रवार को इस परियोजना का शिलान्यास मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने किया। यह पहल गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना से गांव में रात के समय आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान इब्राहिमपुर मसाही, परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., पैनासोनिक कंपनी के प्रतिनिधि, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, उरेडा, हरिद्वार और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे गांव के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story