सस्ते गल्ले की दुकान पर छापा, मिली अनियमितता

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 3 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने माेहल्ला कडच्छ ज्वालापुर स्थित मै. सतेन्द्र कुमार उचित दर की दुकान पर आकस्मिक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मै. सतेन्द्र कुमार उचित दर की दुकान बन्द पाई गयी, जिसे उचित दर विक्रेता को मौके पर बुलवाकर खुलवाया गया। मौके पर उपलब्ध खाद्यान्न का स्टॉक पंजिका से मिलान करने पर दुकान में 161 कट्टे चावल तथा 3 कट्टे गेहूं अधिक पाये गये। उचित दर विक्रेता सतेन्द्र कुमार से अधिक खाद्यान्न के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस कारण मौके पर अधिक पाये गये खाद्यान्न को जब्त कर लिया गया। मै. सतेन्द्र कुमार उचित दर की दुकान की स्टॉक पंजिका, अभिलेखों को जब्त कर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की सुपुदर्गी में दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story