सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर एसएसपी ने किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 8 जनवरी (हि.स.)। बच्चों व आमजन को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने नवोदय विद्यालय रोशनाबाद पहुंचकर सड़क सुरक्षा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी द्वारा बच्चों से बातचीत करते हुए यातायात नियमों का पालन करने, यातायात संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई।

खुद भी नवोदय विद्यालय से पढ़े एसएसपी डोभाल ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व नशे से दूर रहने की अपील की।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत इंटरैक्टिव डिस्प्ले, ऑडियोविजुअल एड्स और लाइव सुरक्षा प्रदर्शनों से लैस मोबाइल वैन स्कूलों में जा जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story