शादी का झांसा देकर विधवा का शोषण, ज्वैलर पर गहने हड़पने का भी आरोप

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 5 फ़रवरी (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र की एक विधवा ने देहरादून के ज्वैलर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि शोषण करने के बाद ज्वैलर ने शादी से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उसने 06 से 07 लाख रुपये के गहने भी हड़प लिए। ज्वैलर ने खुद को अविवाहित भी बताया था और बाद में वह दो बच्चों का पिता निकला। पुलिस ने मामले में ज्वैलर विशाल वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कनखल क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2022 में उसके पति का देहांत हो गया था। वर्ष 2023 में एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से उसकी मुलाकात विशाल वर्मा उर्फ विशु मूल निवासी मांडेबास, सहारनपुर (हाल निवासी राधाकृष्ण ज्वैलर्स, मोहकमपुर, मजरी माफी, नवादा) देहरादून से हुई थी।

आरोप है कि विशाल ने उनकी दो बेटियों से भी यह कहकर नजदीकियां बढ़ाईं कि वह उनकी मां से विवाह करेगा और उनका पिता बनेगा। विशाल वर्मा ने खुद को आर्थिक रूप से परेशान बताकर करीब 6-7 लाख रुपये के गहने ले लिए और वापस करने का वादा किया था, लेकिन बाद में इंकार कर दिया। पता चला कि विशाल वर्मा पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

पीड़िता ने जब शादी करने की बात कहीं तो उसने इंकार कर दिया और निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अदालत में अर्जी देकर न्याय की मांग की।

कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण में जल्द कानूनी कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story