वाजपेयी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
वाजपेयी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि


पौड़ी गढ़वाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। कोटद्वार में जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती और भारतीय राजनीति को सकारात्मक दिशा देने के लिए समर्पित रहा। कहा कि अटल जी केवल एक महान राजनेता ही नहीं थे, बल्कि वे प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी विचारक भी थे, जिनकी सोच आज भी देश की राजनीति और समाज को मार्गदर्शन प्रदान कर रही है।

कहा कि अटल जी के नेतृत्व में देश ने सुशासन, राष्ट्रीय एकता और विकास के नए आयाम स्थापित किए। उनके विचार, सिद्धांत और राष्ट्रनिर्माण का सपना आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अटल का जीवन निस्वार्थ सेवा, सिद्धांतों पर अडिग रहने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की सीख देता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा की जनता की सेवा करते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, महापौर शैलेंद्र रावत, विधायक लैंसडाउन महंत दलीप सिंह रावत, शशिबाला केष्टवाल, संता बमराडा, मोहन नेगी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story