लक्सर गोलीकांड में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। बीते रोज लक्सर ओवरब्रिज पर हुए सनसनीखेज गोलीकांड के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और फरार बदमाशों की तलाश में एक दर्जन से ज्यादा टीमें लगातार कांबिंग कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय ले जाए जा रहे अभियुक्त विनय त्यागी उर्फ टिंकू पर उस समय हमला हुआ, जब पुलिस वाहन लक्सर ओवरब्रिज पर जाम में फंसा हुआ था। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद घायल अभियुक्त को पुलिस सुरक्षा में सीएचसी लक्सर ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल का कहना है कि घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संभावित आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 12 से ज्यादा टीमें गठित कर दी गई हैं, जो लगातार उनकी तलाश में कांबिंग कर रही हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story