रुपए नहीं दिए तो बेटे ने मां की गर्दन पर तलवार से कर दिया वार, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 1 मई (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांशीपुर में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित युवक ने तलवार से गर्दन पर वार कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को पहले रुड़की अस्पताल और बाद में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, तांशीपुर निवासी संजीवन पुत्र लोकेश ने बुधवार देर शाम अपनी माता संतलेश (45) पर तलवार से हमला किया। हमले में महिला की गर्दन पर गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही बेहोशी की हालत में संतलेश को ग्रामीण रुड़की अस्पताल ले जाया जा चुका था। महिला की हालत गंभीर होने के कारण रुड़की हॉस्पिटल से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।

संतलेश का उपचार एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में चल रहा है, जिसके गर्दन में तलवार से घाव है। पूछताछ करने पर एवं सूचना देने वाले ने बताया कि संजीवन की शादी 14 फरवरी 2025 को किरण पुत्री कमल किशोर निवासी ग्राम हथियाथल के साथ हुई है। लव मैरिज होने के बाद से ही घर में क्लेश चल रहा है। संजीवन अपनी मां से 8000 रुपए मांग रहा था, रुपए नहीं देने पर संतलेश को घर में अकेला पाकर संजीवन ने तलवार से अपनी मां पर हमला कर दिया।

पुलिस ने मौके से तलवार बरामद कर ली है। वहीं मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story