रुड़की: गंग नहर के ऊपर निर्माणाधीन पुल गिरा
हरिद्वार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। रुड़की में गुरुवार को गंगनहर के ऊपर बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल गिरने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग अधिकारियों का कहना है कि रस्सा खुलने के कारण घटना हुई है।
रुड़की में कांवड़ पटरी पर पीर बाबा कॉलोनी पर रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए एक आयरन पुल का निर्माण विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर किया जा रहा है। इस पुल का शिलान्यास साल 2023 में मुख्यमंत्री धामी की ओर से किया गया था। गंगनहर का पानी बंद होने के दौरान पुल निर्माण में तेजी लाई गई। इस दौरान ही पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर गंगनहर के ऊपर बांधा जा रहा था। तभी पुल का एक हिस्सा नीचे गिर गया। लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।