रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय का लिपिक

WhatsApp Channel Join Now
रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय का लिपिक


हरिद्वार, 4 जुलाई (हि.स.)। विजिलेंस की टीम ने मंगलौर में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। टीम आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून को एक शिकायती पत्र पीड़ित द्वारा दिया गया था। पत्र में कहा गया था कि उसके भाई ने एक प्लाट अपनी बुआ से खरीदा था। जिसके दाखिला खारिज के एवज में सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय मंगलौर, जनपद हरिद्वार में नियुक्त लिपिक विनोद कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही हैं। शिकायतकर्ता रिश्वत न देने के साथ कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहता था।

शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय मंगलौर में नियुक्त लिपिक विनोद कुमार, को शिकायतकर्ता से दो हजार एक सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय कुरूड़ी मंगलौर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद टीम द्वारा आरोपित के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story