यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ, निकाली रैली

WhatsApp Channel Join Now




हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। निदेशालय यातायात के निर्देश पर आज यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जगजीतपुर चौकी के पास यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाना रहा। रैली जगजीतपुर चौकी से प्रारंभ होकर सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, देवपुरा चौक, रानीपुर मोड़ होते हुए भगत सिंह चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

रैली में एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा, निरीक्षक यातायात हितेश कुमार, टीटीओ वरुणा सैनी, अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस, सीपीयू, आरटीओ के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे। यातायात पुलिस ने इस दौरान आमजन से यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा में सहयोग की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story