मोरी के डामटी गांव में तीन मंजिला इमारत आग से जलकर राख

WhatsApp Channel Join Now
मोरी के डामटी गांव में तीन मंजिला इमारत आग से जलकर राख


उत्तरकाशी, 6 दिसंबर (हि.स.) । सीमांत विकास खंड मोरी के रात्रि समय ग्राम डामटी थुनारा में एक आवासीय भवन में आगजनी से तीन मंजिला मकान जल कर खाक हो गया है। जिससे शनिवार रात्रि को पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई है।

इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार शनिवार प्रातः लगभग 03ः00 बजे ग्राम प्रधान ग्राम डामटी थुनारा द्वारा दूरभाष पर प्राप्त सुचना के अनुसार तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम डामटी थुनारा में हरपाल सिंह राणा पुत्र हरदयाल सिंह राणा के 3 मंजिला आवासीय भवन में आग लगने से भवन में रखा सामान समेत 4 बकरियां, 15 मुर्गे व 2 खरगोश आग में जल गए। वहीं आवासीय भवन भी पूर्ण रूप जलकर नष्ट होने की सूचना है। घटना की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक की टीम मौके पर रवाना हो गई है ।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story