मोरी के गंगाड़  स्वास्थ्य केंद्र  को  मिली वित्तीय स्वीकृति

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 15 जनवरी (हि.स.)। विकास खण्ड मोरी के सुदूरवर्ती क्षेत्र बड़ासू पट्टी को एक बड़ी सौगात मिली है। गंगाड में स्वस्थ्य केन्द्र के लिए 1करोड़ 74लाख 90 हजार की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र गंगाड़ के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिली। इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार जताया।

विधायक दुर्गेश लाल ने बताया कि इस उप केन्द्र के निर्माण से बड़ासू पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर होगा जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं के देखभाल होगी रोगों के इलाज के लिए प्राथमिक उपचार समय पर होगा पर्यटकों का प्राथमिक उपचार समयबद्ध होगा । देश विदेश से हरकीदून जाने वाले पर्यटकों को भी स्वास्थ्य सेवाएं 24 उपलब्ध रहेगी।

यह एक क्षेत्र वासियों के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उपलब्धि है। विधायक ने कहा शिक्षा स्वास्थ्य सड़क रोजगार सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए हमारी सरकार अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story