मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 21 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता सुदंरलाल मुयाल ने जिले में हो रही मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन से मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक लगाने में सरकार नाकाम हो गई है। आए दिन पहाड़ों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन वन मंत्री आज तक एक भी घटनास्थल पर नहीं गए।

वहीं, रविवार को उन्होंने मैथोडिस्ट चर्च का भ्रमण कर ईसाई समाज के लोगों से मुलाकात कर देश में सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने ईसाई समाज के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। इस मौके पर पादरी विजय प्रकाश, तरुण चौफिन, विजेंद्र मनी, अनूप कंडारी, विपिन सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story