महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने किया अभियांत्रिकी संकाय का शैक्षणिक भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 28 अप्रैल (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने विद्यार्थियों को संकाय के विजन, मिशन तथा गुरुकुल की परंपरा एवं आधुनिक शिक्षा के समन्वय से अवगत कराया।

आईआईसी सेल के इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि छात्रों ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं एवं तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन कर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरणा प्राप्त की।

कंप्यूटर विज्ञान विभाग में डॉ. सुयश भारद्वाज ने आईबीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भ्रमण करवाया तथा औद्योगिक कोर्सेज की जानकारी दी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में योगेश कुमार, डॉ. आशीष धमांधा, गौरव कुमार, लोकेश भारद्वाज एवं अविरल अवस्थी ने पावर सिस्टम एवं कंट्रोल सिस्टम लैब के विभिन्न उपकरणों की बारीकी से जानकारी दी, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में डॉ. अतुल वार्ष्णेय ने माइक्रोवेव एवं एंटीना प्रयोगों पर प्रकाश डाला।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में कपिल देव शर्मा एवं योगेश कुमार ने ऑटोमोबाइल इंजनों व टरबाइनों की कार्यप्रणाली समझाई तथा डॉ. मयंक पोखरियाल ने सीएनसी मशीनों एवं औद्योगिक क्षमताओं से छात्रों को परिचित कराया।

शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन महर्षि विद्या मंदिर के अध्यापक भावना चौहान, जया ज्योति एवं विक्रांत सिंह के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में दीपक वर्मा, अनिरुद्ध यादव, कविंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, कमल सिंह, रमन सिंह एवं दलजीत सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story