भाजपा की अपील -जनगणना के दाैरान अपने मूल घराें में रहें उत्तराखंड के स्थायी वासी

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के स्थायी निवासियों से उत्तराखंड में जनगणना के दाैरान अपने मूल गांव या घर में मौजूद रहने की अपील की है, ताकि जनसंख्या से जुड़े आंकड़े सही और वास्तविक रूप में दर्ज हो सकें।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार काे एक बयान जारी की राज्य के स्थायी निवासियों से आग्रह किया है कि जनगणना के दौरान वे अपने मूल गांव या घर में मौजूद रहें, ताकि जनसंख्या से जुड़े आंकड़े सही और वास्तविक रूप में दर्ज हो सकें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के बड़ी संख्या में लोग रोज़गार और शिक्षा के कारण राज्य से बाहर या विदेशों में रह रहे हैं। ऐसे में जनगणना के दौरान सही आंकड़े दर्ज न होने से राज्य को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि ’‘मेरी गणना, मेरा गांव’’ अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर स्थायी निवासी की गिनती उसके मूल गांव या घर में हो। इससे सरकार तक सही जनसंख्या प्रोफाइल तक पहुंचेगी और विकास योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story