बेतालघाट में 30 दिसंबर को बहुउद्देशीय शिविर
Dec 29, 2025, 19:03 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नैनीताल, 29 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के विकास खंड बेतालघाट के राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में मंगलवार 30 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या प्रतिभाग करेंगी। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं के स्टॉल लगाकर आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

