बेडपुर की मुख्य सड़क बनी तालाब, जलभराव से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 29 जून (हि.स.)। पिरान कलियर को भगवानपुर बाईपास मार्ग से जोड़ने वाली बेडपुर स्थित मुख्य सड़क बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गई है। पेट्रोल पंप के सामने जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण, यह मार्ग गंभीर समस्या का कारण बन गया है।

पिरान कलियर नगर पंचायत के बेडपुर से जाने वाली सड़क भगवानपुर कस्बे और मुख्य मार्ग को जोड़ने के साथ ही इमलीखेड़ा, माजरी गुम्मवाला, सोहलपुर, मानुबास, हद्दीवाला, तेलपुरा, बेलकी मसाई, बुग्गावाला समेत कई गांवों का संपर्क मार्ग हैं। इस रास्ते से रोजाना लोगों का आवागमन रहता हैं और इस सड़क से ही छात्र स्कूलों भी जाते हैं। क्षेत्र के अधिकतर गांव के लोग इसी मार्ग से शहरों को जाते हैं।

हरियाणा, पजांब, सहारनपुर से आने वाले जायरीन भी इस रास्ते से कलियर पहुचते हैं। इस सड़क पर पानी की निकासी न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी और बारिश का पानी सड़क पर जलजमाव होता है। जिस कारण सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। स्थानीय लोगाें का कहना कि सड़क पर पानी भरा होने के चलते गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। गंदे पानी से दुर्गन्ध पैदा हो रही है, जिससे ग्रामीणों में संक्रमक रोग फैलने की भी आशंका बनी हुई हैं।

इतना ही नहीं वहा से गुजरने वाले ई रिक्शा और बाईक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन इस ओर प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नही दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story