बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग संपन्न


उत्तरकाशी, 31 दिसंबर (हि.स.)। हरि सिंह रावत राइका गंगोरी उत्तरकाशी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी शैलेंद्र अमोली , विशिष्ट अतिथि के रूप में व सभासद सुषमा डंगवाल, मधु भट्ट , स्वामी प्रेमानंद महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत भटवाड़ी ब्लॉक से जिन छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड में राज्य स्तर उच्च अंक प्राप्त किये हैं उन्हें मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा ₹5000 की धनराशि का चेक व प्रशस्ति पत्र दिया गया ‌।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान गणेशपुर की पूर्व प्रधान पुष्पा चौहान ,शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्षा श्रीमती अबला पंवार , डॉ. बिजेन्द्र असवाल, जे.पी.भट्ट, प्रदीप परमार, केशर सिंह, अंजू पंवार, सोहनलाल, प्रकाश चन्द्र भद्री, प्यार सिंह रावत, नन्द किशोर नौटियाल, हिमाद्री, पूजा,नीलम भट्ट, अरविंद पश्चिमी, एसएमसी अध्यक्ष वंदना, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story