बीएलओ के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 5 फरवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीएलओ, प्रशासन के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने आरोप लगाया कि नगर निगम चुनाव में बहुत खामियां देखने को मिली हैं। प्रत्येक वार्ड से स्थानीय मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने की शिकायतें सामने आई हैं। फर्जी मतदाताओं के कारण चुनाव प्रभावित हुआ और चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवाल उठता है। जनता को बिना नोटिस भेजे उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाना अपराध है। साजिश में शामिल बीएलओ और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। युवा कांग्रेस इस मुद्दे पर उग्र आंदोलन करेगा।

पूर्व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि चुनाव से पूर्व वार्डों में नियुक्त किए गए बीएलओ और कुछ अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों से छेड़छाड़ की गई और सोची समझी साजिश के तहत स्थानीय मतदाताओं के नाम गायब किए गए और बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। यह बहुत निंदनीय है और इस साजिश में शामिल बीएलओ और अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और मनोज सैनी ने कहा कि संविधान में वोट का अधिकार भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को है। कई मतदान केंद्रों में फर्जी मतदाताओं को पकड़ा भी गया, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही हैं। जिन्हें पकड़ा उनके पास स्थानीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि कुछ भी नहीं था।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, इदरीस मंसूरी, दीपक राज, समर्थ अग्रवाल, तनिषा गुप्ता, दीपिका गुप्ता, तरुण व्यास, सत्येंद्र वशिष्ठ, मोहित, अंकित चौधरी, चंद्रशेखर, दीपक धीमान, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story