पौष संक्रांत पर गुरुद्वारों में धार्मिक आयोजन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 16 दिसंबर (हि.स.)। तीर्थनगरी के गुरुद्वारों में शहादत के माह पौष की संक्रांत पर संगत ने गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेक श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का आशीर्वाद लिया। इस दौरान गुरुद्वारों में संगत ने कथा और शब्द कीर्तन सुना। प्रेम नगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा ऐतिहासिक गुरुद्वारे में दीवान सजाया गया। इस अवसर पर बाबा पंडत व सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि समाज की भावनाओं को देखते हुए ज्ञानगोदड़ी गुरुद्वारे के लिए जल्द से जल्द मूल स्थान आवंटित किया जाए।

कनखल स्थित निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में कथावाचक संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, ज्ञानी पंकज सिंह ने कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि पौष का महीना शहादत का महीना है। इस महीने गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे और माता गूजरी ने धर्म के लिए अपनी शहादत दी थी। पौष महीने में शुभ कार्य नहीं किए जाते। परमात्मा का सिमरन करने से सुख-शांति मिलती है। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार साजिबजादों और माता गूजरी की शहादत पर 21 से 28 दिसंबर तक रोजाना शाम को गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब का जाप किया जाएगा।

इस अवसर पर सुखदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, रोशन सिंह, अपनिंदर कौर, सिमरन कौर, सतपाल सिंह चौहान, महिंद्र सिंह, उज्जल सिंह, अमरदीप सिंह, जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, हरविंदर सिंह भाटिया, सुमन शर्मा, परमिंदर सिंह गिल, सरबजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, गुरचरण सिंह, मोहन सिंह, अनूप सिंह, जोगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story