पौड़ी परिसर में सीयूईटी के विरोध में प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 23 दिसंबर (हि.स.)।डा.बीजीआर परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीयूईटी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने जल्द ही सीयूईटी परीक्षा को बंद करने की मांग उठाई। कहा कि जल्द सीयूईटी की परीक्षा को बंद नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मंगलवार को छात्रनेताओं ने परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रनेताओं ने कहा कि पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीयूईटी की अनिवार्यता सहीं नहीं है। कहा कि विवि प्रशासन की मनमानी के खिलाफ छात्रों का उग्र आंदोलन जारी रहेगा। आरोप लगाया कि विवि में वित्त अधिकारी की नियुक्ति नियमो को ताक पर रखकर की गई है।

कहा कि छात्रहितों की रक्षा के लिए श्रीनगर गढ़वाल में छात्र आंदोलित हैं। जिसका बीजीआर परिसर के छात्र पुरजोर सर्मथन करते हैं। प्रदर्शन करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग गुसांई, अमन नयाल, अंजुल, राजीव, सूजल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story