पेड़ पर लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 8 दिसंबर (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार का एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया।

सुबह-सुबह जब आते-जाते लोगों ने पेड़ से शव लटका देखा तो सनसनी फैल गयी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने आसपास मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए, किन्तु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story