पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक
पौड़ी गढ़वाल, 15 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने पाबौ क्षेत्र के छानी गांव में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को साइबर अपराधों, महिला, बाल अपराधों, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया। पाबौ चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने ग्रामीणों को गांव में फेरी लगाने के बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।
कहा कि कोई भी परेशानी होने पर पुलिस एमरजैंसी नंबर 112, उत्तराखंड पुलिस ऐप का उपयोग करे। उन्होंने वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराधों के संबंध में हिदायत दी कि किसी भी फ्रॉड, अनजान व्यक्ति की कॉल, मैसेज, लिंक आने पर भरोसा ना करते हुए तत्काल पुलिस को या साइबर इमरजेंसी नंबर पर सूचित करे। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुनील हिंदवाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

