पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 27 अप्रैल (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में आज कैम्प कार्यालय प्रज्ञाकुंज के योग भवन में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुई आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना की।

शान्तिपाठ के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने उपस्थित सेनानी परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश संक्रमण काल से गुजर रहा है। यदि हम जाति, धर्म और सम्प्रदाय की दीवारें खड़ी करते रहे, तो आने वाले समय में इससे भी जघन्य हत्याओं का दंश हम लोगों को झेलना पड़ेगा।

समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि हमारा संगठन भारत सरकार से अनुरोध करता है कि आखिर कब तक धर्म के नाम पर इस तरह की निर्मम हत्याओं का दंश हमारा देश झेलता रहेगा, अब तो कठोरतम कदम उठाने की आवश्यकता है, जिससे आतंकवाद की जड़ों को इस देश से उखाड़ कर फेंका जा सके।

भोपाल सिंह की अध्यक्षता में संगठन की बैठक में महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी , हरिद्वार अध्यक्ष देशबन्धु, हरिद्वार नगर प्रभारी विवेक शर्मा, आदित्य प्रकाश उपाध्याय, शिवकुमार सिंह, किशनपाल सिंह, खेमपाल सिंह, मुकेश त्यागी, ममता धीमान, हरपाल सिंह सैनी तथा सुरेशचन्द्र सुयाल आदि मौजूद रहे। उपस्थित सभी सेनानी परिवारों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में सभी सेनानी परिवारों को संगठित करने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story