नैनीताल जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 जनवरी तक अवकाश

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 जनवरी तक अवकाश


नैनीताल जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 जनवरी तक अवकाश


नैनीताल, 04 जनवरी (हि.स.)। जनपद नैनीताल में लगातार बने हुए घने कुहासे और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मद्देनज़र जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों में छोटे बच्चों को घर से बाहर लाना स्वास्थ्य की दृष्टि से जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश की सूचना समय से सभी पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचाई जाए तथा आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश के उल्लंघन या किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story