निकाय चुनाव को लेकर कमर कसें कार्यकर्ता: गोयल

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में संगठनात्मक एवं स्थानीय निकाय चुनाव के विषय को लेकर बैठक संपन्न हुई।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आगामी समय में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कमर कस कर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बूथ प्रवास करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें।

आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों एवं गरीब उत्थान के लिए काम कर रही है। प्रदेश की जनता ने जिस प्रकार केदारनाथ उपचुनाव में अपना आशीर्वाद देकर धामी सरकार के विकास कार्यों एवं प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर मोहर लगाई है, यह इस बात को साबित करता है कि डबल इंजन की सरकार अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचकर मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत चल रहे सक्रिय सदस्यता अभियान को भी कार्यकर्ता गंभीरता से लें, क्योंकि आने वाले चुनाव में भी सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही वरीयता दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा दीपांशु विद्यार्थी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष कुमार, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एजाज हसन, अभिनव चौहान, शीतल पुंडीर, प्रीति गुप्ता, कमल प्रधान, पवनदीप, प्रिंस लाहौट, नसीम सलमानी, नवजोत वालिया आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story