नाबालिग के अपहरण मामले में फरार चल रहा एक आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। नाबालिग के अपहरण के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पूर्व में भी अपहरण व दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को रानीपुर कोतवाली में पीड़ित पिता निवासी ग्राम माटूपुर थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर उ.प्र. हाल किरायेदार परिक्षित सैनी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष के घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।

रानीपुर पुलिस ने 26 अगस्त को नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर एक आरोपित अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायू उप्र उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।

घटना में आरोपित अजय का बालिका के अपहरण में साथ देने वाला एक अन्य आरोपी दिनेश पुत्र जगरनाथ निवासी ग्राम मर्हकरमनाथ रसूलपुर जिला आजमगढ उप्र फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित दिनेश पुत्र जगरनाथ निवासी ग्राम मर्हकरमनाथ रसूलपुर जिला आजमगढ उ.प्र. उम्र 37 वर्ष को ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर स्थित किराये के मकान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story