नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 14 मई (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 124 कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

सुल्तानपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गश्त के दौरान शिवगढ़ फूलगढ़ मार्ग पर आम के बाग के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास दो प्रकार के कुल 124 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। प्रारंभिक जांच के लिए कैप्सूलों की तस्वीरें ड्रग इंस्पेक्टर को भेजी गईं, जहां से पुष्टि हुई कि ये कैप्सूल प्रतिबंधित हैं।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान सावेद पुत्र तालीम निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी, लक्सर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने ये कैप्सूल लक्सर में एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदे थे और स्थानीय स्तर पर बेचकर मुनाफा कमा रहा था।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story