दो विद्यालयों के 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोका
नैनीताल, 19 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के रामनगर विकासखंड के एक ही स्थान के दो विद्यालयों-राजकीय इंटर कॉलेज सेमलखलिया एवं प्राथमिक विद्यालय सेमलखालिया में समय से पूर्व विद्यार्थियों की छुट्टी किए जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल ने इन विद्यालयों के 17 अध्यापकों और लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र की सावलदे न्याय पंचायत के अंतर्गत जीआईसी ढेला, प्राथमिक विद्यालय ढेला, हाईस्कूल पटरानी, प्राथमिक विद्यालय पटरानी नंबर तीन, प्राथमिक विद्यालय पटरानी, प्राथमिक विद्यालय कारगिल पटरानी, कन्या जूनियर हाईस्कूल सावलदे, प्राथमिक विद्यालय सावलदे, जीआईसी सेमलखलिया और प्राथमिक विद्यालय सेमलखालिया सहित कुल दस विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान इन दो विद्यालयों में समय से पहले छुट्टी किए जाने की स्थिति पाई गई, जिस पर संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पालन का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में पाठ्यक्रम पूर्ण न करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

