देसंविवि और जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के बीच शैक्षणिक समझौता

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 3 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय और हापुड़ के जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बीच एक शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौता में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. भावना सिंह ने हस्ताक्षर किया। इसका उद्देश्य शैक्षिक और वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करना और स्वास्थ्य, योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में नई उपलब्धियों की दिशा में कार्य करना है। साथ ही दोनों संस्थान आयुर्वेद, स्वास्थ्य, योग, मनोविज्ञान और समाज के कल्याण के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान और शैक्षिक सहयोग के लिए कार्य करेंगे।

इस समझौते के तहत प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त शोध परियोजनाओं की स्थापना, संकाय और छात्रों का आदान-प्रदान, सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन और अंतरराष्ट्रीय अनुदान प्राप्त करने के लिए संयुक्त प्रस्तावों का विकास शामिल है। इसके माध्यम से प्राचीन आयुर्वेदिक परंपराओं को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर मानव कल्याण के लिए नई राहें खोली जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story