दूध की डेयरी और मोबाइल शॉप में बिक रही थी शराब, छापे में माल बरामद

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 6 जुलाई (हि.स.)। मध्य हरिद्वार पुराना रानीपुर मोड़ स्थित शंकर डायरी और राणा मोबाइल फोन की दुकान में शराब और बीयर पकड़ी गई। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर यह कार्रवाई की।

आबकारी विभाग की टीम ने शंकर डेरी पर जब छापा मारा तो दूध दही की जगह डीप फ्रीजर में व्हिस्की और बियर के अलग-अलग ब्रांड रखे गए थे। जब आबकारी की टीम ने छापा मारा तब भी कई ग्राहक वहां मौजूद थे, जो फिर चलते बने।

इतना ही नहीं शंकर डेरी से चंद कदम दूर ही टीम ने राणा मोबाइल शॉप पर भी छापा मारा, जहां मोबाइल तो नहीं मिले बल्कि शराब के पव्वे और बोतल बरामद हुई। आबकारी की टीम ने शराब और बियर जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story