तहसील दिवस में 41 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 नवंबर (हि.स.)। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से मंगलवार को लक्सर तहसील सभागार में कुल 78 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 41 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में तहसील दिवस, जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में अतिक्रमण, राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। वहीं, झोलाछाप डॉक्टरों से संबंधित शिकायतें भी दर्ज की गईं, जिनमें चीमा हॉस्पिटल से जुड़ी शिकायतें मुख्य रहीं।

सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बता दें कि आमजन की सुविधा के लिए हर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किया जाता है, ताकि ग्रामीण अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकें।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सौरव असवाल, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला पशुधन अधिकारी, पेयजल, विद्युत, सिंचाई और लघु सिंचाई विभागों के अधिशासी अभियंता एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और उसकी प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर जिला प्रशासन को भेजी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story