डीएम व एसएसपी ने पुलिस लाइन में आधुनिक लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आज पुलिस लाइन रोशनाबाद परिसर में नव निर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। सभी ने विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस पहल को सराहनीय बताया।

यह लाइब्रेरी सीएसआर योजना के अंतर्गत वी एण्ड गार्ड कंपनी के सहयोग से निर्मित की गई है। लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण, बैठने की समुचित व्यवस्था एवं आवश्यक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन का अवसर मिल सकेगा। इस लाइब्रेरी की स्थापना से पुलिस मॉडल स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को एक बड़ी शैक्षणिक सुविधा प्राप्त हुई है। यह पहल बच्चों की अध्ययनशीलता बढ़ानेवालों तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी एवं देहात सर्किल के क्षेत्राधिकारी और कंपनी के अधिकारी, लाइन परिसर में मौजूद कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story