जानलेवा स्टंट कर रहे युवक का पुलिस ने काटा चालान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 मई (हि.स.)। गंगनहर में जानलेवा स्टंट करने के आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित का चालान करते हुए उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर आश्रम घाट पर स्टंट दिखा रहे करण (उम्र 18 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश, निवासी टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार) को पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद पुलिस आरोपित को कोतवाली ज्वालापुर ले आयी। पुलिस ने आरोपित का चालान करते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई, साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी।

बता दें कि युवक नहर पुल के ऊपर लगी जाली से गंगनहर में छलांग लगाकर स्टंट कर रहा था, जो जानलेवा साबित हो सकता था। आरोपित युवक ने अपने किए करतब पर अफसोस जताते हुए माफी मांगी और भविष्य में कभी भी ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story