जवान पुलिस विभाग की रीढ़, मेहनत कर औरों के लिए बनें आदर्श : एसएसपी

WhatsApp Channel Join Now


-34 जवानों व 4 महिला आरक्षियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

हरिद्वार, 11 जून (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को आयोजित सैनिक सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कर्तव्यनिष्ठा, मानवीय कार्यों और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए 34 जवानों को मैन ऑफ द मंथ और 4 महिला आरक्षियों को वूमेन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा।

समारोह का विशेष आकर्षण पुलिस लाइन रोशनाबाद में तैनात सफाई वीर महिपाल सैनी रहे, जिनकी मेहनत की प्रशंसा करते हुए श्री डोबाल ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी महिपाल सैनी के कार्यों की सराहना की।

सम्मेलन के दौरान एसएसपी डोबाल ने जवानों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। विभिन्न प्रकरणों के खुलासे में योगदान, लगन से ड्यूटी करने सहित किए गए मानवीय कार्यों के आधार पर चयनित किए गए जवानों की भूमिका को सराहते हुए श्री डोबाल ने सभी से जनपद को अपराध मुक्त करने एवं पुलिस की छवि को स्वच्छ बनाने के लिए सभी जवानों का सहयोग मांगा। उन्होंने अपने मृदु व्यवहार के लिए प्रशंसनीय हरिद्वार पुलिस को आशानुरुप श्रद्धालुओं एवं सभ्य पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की सीख दी।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story