जमीन की धोखाधड़ी व चैक बाउंस, आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। जमीन के मामलों में लोगों के धोखे से पैसे हड़पने व चैक बांउस के कई मामलों में फरार चल रहे शातिर ठग को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबि 08 मार्च 2024 को प्रमोद पुत्र फूल सिंह निवासी बी- ब्लॉक टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी पीएसी रोड टिहरी विस्थापित कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व उसके अन्य तीन साथियों के विरूद्ध जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख रूपये हडपने व रुपये मांगने पर घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में आरोपित संजय के खिलाफ पुलिस को पुख्ता सुबूत मिले। आरोपित की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित के खिलाफ थाना रानीपुर के अतिरिक्त थाना ज्वालापुर में भी लोगांे से जमीन खरीदने बेचने के नाम पर लाखांे रुपयांे की धोखाधडी कर मामले दर्ज होने की जानकारी मिली। आरोपित के खिलाफ न्यायालय में चैक बाउन्स सम्बन्धी कई मामले विचाराधीन होना भी प्रकाश में आया।
आरोपित के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट प्राप्त किए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी नेशनल सर्विस सैन्टर निकट शनिदेव मन्दिर पीएसी रोड टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष को आज उसके मकान से धर दबोचा। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

