जमदग्नि पब्लिक स्कूल ने ब्लॉक एथलेटिक चैंपियनशिप में मारी बाजी

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिला एथलेटिक फेडरेशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में बुधवार को केवीएम पब्लिक स्कूल, बादशाहपुर में बहादराबाद ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान नेत्रपाल चौहान, केवीएम स्कूल के अध्यक्ष दीपक सैनी तथा जिला एथलेटिक संगठन के सचिव भारत भूषण ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता में एसपी ग्लोबल स्कूल, महाराणा प्रताप स्कूल, आकाश पब्लिक स्कूल, सैनी पब्लिक स्कूल, जमदग्नि पब्लिक स्कूल, गुरुकुलम पतंजलि सहित ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के करीब 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

अंडर-12 बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में जमदग्नि पब्लिक स्कूल की अवनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं सृष्टि (गुरुकुलम) द्वितीय व मोकतीका (जमदग्नि) तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-12 बालक वर्ग में सुशांत सिंह (जमदग्नि) ने पहला, आदित्य ने दूसरा और अनंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में जमदग्नि पब्लिक स्कूल के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही खेल प्रशिक्षकों मनीषा नेगी, रितिक शर्मा और नरेंद्र सिंह की सराहना की गई।

कार्यक्रम के अंत में जिला एथलेटिक फेडरेशन के सचिव भारत भूषण ने सफल आयोजन के लिए केवीएम पब्लिक स्कूल को शुभकामनाएं दीं और बताया कि भविष्य में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं और भी नियमित रूप से कराई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story