चोरी की ई रिक्शा के साथ आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। सिडकुल थाना पुलिस ने एक आरोपित को चोरी की ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से नगदी भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोटर्स निकट देसी शराब ठेका सिडकुल निवासी पुनीती अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर ई रिक्शा व 08 बैटरी चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दक्ष एनक्लेव रावली महदूद जाने वाली रोड पर काला गेट के पास से आरोपित सचिन निवासी लिब्बरहेड़ी काली के मंदिर पर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की ई रिक्शा व 16 हजार रुपये नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।